Karva Chauth Shayari in Hindi
Hello Guys, Here you can read All types of Shayari like Karva Chauth Shayari in Hindi, Karva Chauth Shayari for Wife, Karva Chauth Shayari For GF, Shayari On Eyes in Punjabi, Khatarnak Attitude Shayari, Two Line Shayari, Zakhmi Dil Shayari, Shayari in Urdu, etc.
हमारे भारत में हर साल Karva Chauth का festival मनाया जाता है | इस festival मे सभी Wife अपने पति की लम्बी उम्र के लिए Karva Chauth का व्रत रखती है और इस दिन वो social media पर अपने husband की फोटो शेयर करती है और कुछ caption या shayari बी लिखती है आज मैं उसी बात पर आपको Karva Chauth Shayari बताने लगा हूँ जिससे आप अपनी फोटो के साथ यह Karva Chauth Shayari in Hindi लिख सकते है |
Karva Chauth Shayari
* दीये की सुन्दरता अपने पुरे शबाब पे है,
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है |
—–
* करवा चौथ आया है खुशियाँ हज़ार लाया है,
हर सुहागन ने चाँद से थोडा सा रूप चुराया है |
—–
* एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद और,
जिद हमारी चाँदको पाने की |
—–
* इस जीवन मे मुझे जो मिला है तेरा साथ,
दुःख सारे मिट गए , हुआ खुशियों का आगाज |
—–
* चाँद आएगा सनम, बस तुम्हारा इन्तजार है,
बैठे है राहों पर निगाहें लगा के, और दिल बेकरार है |
—–
* जो हमे आपकी एक झलक,
मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए,
हम तो बैठे है आपके इंतजार में,
आप आए और ये व्रत पूरा हो जाए |
—–
* सुख दुःख मे हम तुम,
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातो जन्म,
पति-पत्नी बन आएंगे |
—–
* बिना खाएं-पिएं व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा हैं,
हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें,
मेरे दिल की बस यहीं आरजू हैं |
—–
* करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार |
—–
Karva Chauth ki Shayari :
* चाँद मे दिखती है,
मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है,
मुझे भी है उनकी जरुरत |
—–